Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

डिप्टी कलेक्टर को सोपा ज्ञापन-NN81




उत्तर प्रदेश में एसआईआर को लेकर जनता को आ रही समस्याओं के निवारण के लिए अमरोहा जिला प्रशासन से मिले बसपा नेता नवेद अयाज़ 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा 

बसपा नेता नवेद अयाज़ अपने साथियों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे जिला प्रशासन से मांग करते कहा कि एसआईआर का काम अधिक है क्षेत्रो में बीएलओ की संख्या कम है और सरकारी मदद कम है पोर्टल अत्यधिक व्यस्थ चल रहा है और 2003 की सूची में नाम खोजने में अधिक समय लग रहा है जिससे जनता बेहद परेशान है इन कारणो से एसआईआर का कार्य सही व समय पर पूर्ण होना असंभव लग रहा है जनता की मांग है की सरकारी स्टाफ व बीएलओ व समय सीमा का विस्तार किया जाए जिससे कोई भी पात्र मतदाता वोट के अधिकार से वछित न रह सके

अशिक्षित लोगो को एसआईआर की कोई ठीक जानकारी नहीं है समझने में समस्या है जनता के लिए इसकी विशेष व्यवस्था की जाए कुछ ऐसे लोग जो पात्र वोटर है और वर्षों से अलग अलग स्थानों पर किराए के मकान पर रहते चले आ रहे है या भारत के अन्य स्थानों से आए है या गए है वह अपना व अपने पूर्वजो का 2003 की सूची में नाम नहीं खोज पा रहे है तथा उन्हे एसआईआर के फार्म भी नहीं मिले है उन पात्र वोटरों के मताधिकार की सूरक्षा हेतु कोई हल निकाला जाए ऐसे लोग जिनके बोट 2025 की सूची से हटाए गए है जिस कारण एसआईआर फार्म उनको नही मिले जबकि उनका व उनके पूर्वजो का नाम 2003 की लिस्ट में मौजूद है ऐसी स्थिति में इन पात्र मतदाताओं के वोट का एसआईआर कराया जाए जिससे इन पात्र मतदाताओं का वोट का अधिकार सुरक्षित किया जा सके ऐसे वोटर जिनका नाम 2003 की लिस्ट में मौजूद नहीं है तथा उनके माता पिता, दादा दादी, नाना नानी का नाम भी 2003 की लिस्ट में मौजूद नहीं है, ऐसी स्थिति में अन्य सगे सम्बन्धी जैसे चाचा , ताऊ, भाई, बहन, बुआं,  मामा, मौसी को भी शामिल किया जाए इन मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा ,



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes