मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग द्वारा बालाघाट जिले के लांजी तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत टेडवा से ग्राम पंचायत मोहझरी मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत डामरीकरण के लिए शासन द्वारा 73.95 लाख रुपए स्वीकृत कराए गए थे जिसका ठेका राय सिंह एंड कंपनी को दिया गया था किंतु ठेकेदार राय सिंग एन्ड कम्पनी और अधिकारी लोक निर्माण विभाग लांजी के मिली भगत होने के कारण ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ता हीन कार्य करवाया गया है
आपको बता दें कि ठेकेदार के द्वारा डामरीकरण तो किया गया है किंतु सड़क किनारे साइड शोल्डर पर मुरूम के जगह रेत का उपयोग किया गया है जो अपने आप को भ्रष्टाचार के घेरे में लाता है सूत्रों का कहना है कि ऐसे भ्रष्टाचारियों के ऊपर मध्य प्रदेश शासन के द्वारा दंडात्मक कार्यवाही किया जाना न्याय संगत रहेगा
