मध्यप्रदेश शिवपुरी
नितिन राजपूत
मामल है शिवपुरी जिले के भैंसरावन ग्राम का जहां रोड पर लगी आदिवासी बस्ती मै आज तक पीने के पानी के लिए कोई सुविधा नहीं है 75 घरों की इस बस्ती मै 250 आदिवासी जन रहते है पर पानी नहीं होने के कारण 1 किलोमीटर दूर से दूसरों के निजी बोर से पानी लाते है जिस से काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए ग्राम के लोगों ओर महिलाओं ने शासन से बोर लगाने की गुहार लगाई है।
जब इस पर वरिष्ठ अधिकारी phe से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं जल्दी बोर मशीन पहुंचाता हूं और लोगों को पीने का पानी मिल सकेगा। से नितिन राजपूत जिला ब्यूरो।
भैंसरावन में 250 आदिवासी लोगों की बस्ती में छाया पेय जल संकट 1 किलोमीटर से ला रहे पीने का पानी।
मामल है शिवपुरी जिले के भैंसरावन ग्राम का जहां रोड पर लगी आदिवासी बस्ती मै आज तक पीने के पानी के लिए कोई सुविधा नहीं है 75 घरों की इस बस्ती मै 250 आदिवासी जन रहते है पर पानी नहीं होने के कारण 1 किलोमीटर दूर से दूसरों के निजी बोर से पानी लाते है जिस से काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए ग्राम के लोगों ओर महिलाओं ने शासन से बोर लगाने की गुहार लगाई है।
जब इस पर वरिष्ठ अधिकारी phe से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं जल्दी बोर मशीन पहुंचाता हूं और लोगों को पीने का पानी मिल सकेगा।
