जिला उज्जैन
संवाददाता
प्रदीप बैरागी झारड़ा
झारड़ा नगर में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा की शुरुआत हुई श्रीमद् भागवत कथा के आज चतुर्थ दिवस पर भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म उत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ एवं मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम आतिशबाजी के साथ हर्षोल्लाह के साथ भजनों की प्रस्तुति पर झूमते नाचते गाते हुवे एक दूसरे को गुलाल और हल्दी लगा कर मनाया गया कार्यक्रम का समस्त आयोजक घाटी मोहल्ला की समिति जय मां भवानी माता महिला मित्र मंडल मातृशक्ति द्वारा धार्मिक आयोजन किया जाता है श्रीमद् भागवत कथा का रसपान परम पूज्य गुरुदेव दीप कृष्ण गुरु के मुखारविंद से भक्तों को रसपान प्रतिदिन किया जाता है आयोजन के चतुर्थ दिवस पर दैनिक स्वतंत्र ऐलान के संवादाता कमल जी सेन एवं टीवी रिपोर्टर न्यूज़ नेशन 81 के संवाददाता प्रदीप बैरागी द्वारा गुरुदेव का पुष्प माला से भव्य स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया कथा स्थल न्यू बस स्टैंड झारडा
