शिवाजी तांबे
गुरु धानोरा ग्राम पंचायत में 26 नवंबर संविधान दिवस बड़े उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया। ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पंचायत पदाधिकारी, कर्मचारी, नागरिक तथा स्कूली बच्चों ने उपस्थित राहकर संविधान के प्रति आदर व्यक्त किया।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत के संविधान निर्माण, डॉ. भीमराव आंबेडकर के योगदान तथा लोकतांत्रिक मूल्यों की महत्ता को स्मरण करते हुए की गई। इसके बाद उपस्थितों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया। न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुता जैसे मूल सिद्धांतों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए नागरिकों को जागरूक रहने का आवाहन किया गया।
स्कूल के छात्रों ने संविधान दिवस के अवसर पर देशभक्ति से जुड़े नारे, भाषण तथा प्रस्तावना का पाठ कर कार्यक्रम में अपना सक्रिय योगदान दिया। छात्रों के सांस्कृतिक सादरीकरण से कार्यक्रम का वातावरण और अधिक उत्साहपूर्ण हो गया।
समापन पर सभी उपस्थितों ने संविधान का सम्मान करने, उसके मूल्यों को जीवन में अपनाने और समाज में समता व बंधुत्व कायम रखने की शपथ ली।
संविधान दिवस का यह आयोजन ग्राम पंचायत परिसर में लोकतांत्रिक मूल्य और देशभक्ति की भावना को प्रकट करता रहा।
