रामगढ़ अलवर अमित भारद्वाज
रामगढ़ में आज जब रिजल्ट आया तो खुशी की लहर छा गई एक गरीब परिवार जिसका पिता रामगढ़ बस स्टैंड पर केले की ठेली लगता है बेटे ने अपने पिता से कहा पिताजी मैं अफसर बन गया R.A.S बनने वाला सौरभ अग्रवाल ने हासिल की 340 वी रैंक सौरव अग्रवाल ने बताया दूसरे प्रयास में इस परीक्षा में सफलता से हुई उन्होंने अपने माता-पिता वह गुण जनो की मेहनत इस सफलता में रंग लाई बताया पूरे परिवार में खुशी का माहौल है कस्बे के निवासी घर पर जाकर उनको बधाई दे रहे हैं वह मिठाई खिला रहे हैं इस अवसर पर बधाई देने पहुंचे रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह भाजपा नेता लाखन शर्मा . मंडल अध्यक्ष भगवानसैनी . पूर्व अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन गोविंद सैनी राजेश खंडेलवाल रोहतास सैनी आदि गणमान लोग बधाई देने पहुंचेहै
