पिड़ावा नगर क मेला मैदान के समीप स्थित माताजी की बड़ी में लंबे समय से चले आ रहे अतिक्रमण को हटा दिया गया है। प्रशासन और पुलिस विभाग की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई, जिसके बाद मंदिर तक पहुंचने के लिए एक नया रास्ता बनाया गया है। इस कदम से अब दर्शनार्थियों को मंदिर में दर्शन करने में आसानी होगी।
माताजी की बड़ी में अतिक्रमण को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। दर्शनार्थियों को मंदिर तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, क्योंकि पुजारी द्वारा मंदिर पर लगाए गए गेट को बंद किया जा रहा था। इस संबंध में उपखंड प्रशासन सहित जिला प्रशासन को कई बार ज्ञापन भी दिए गए थे।
दर्शनार्थियों की लगातार शिकायतों के बाद प्रशासन ने इस मामले पर संज्ञान लिया। मंदिर के पास ही एक नया रास्ता बनाकर दर्शनार्थियों के लिए मंदिर तक पहुंचने के मार्ग को सुगम बनाया गया।
इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस जवान, जिला पुलिस बल के साथ डीएसपी सुनील कुमार, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनीष मीणा और तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
पिड़ावा तहसील से संवाददाता मोहम्मद इस्लाम
