खबर छत्तीसगढ़ बलरामपुर से है
जहां ब्लॉक स्तर पे संगठन सृजन अभियान के तहत आज दिनांक 16 ,10 ,2025 को
बलरामपुर जिला के प्रभारी विकास ठाकरे जी के द्वारा ग्रुप बाई ग्रुप एवं वन टू वन रूप से मुलाकात कर
जिला अध्यक्ष चुने जाने के संबंध में चर्चा किय एवं पार्टी को मजबूत करने का राय मशवरा किए।
जिसमें पूर्व मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह,
विधानसभा के पूर्वप्रत्याशी (राजकुमारी शिवभजन) मरावी,
सांसद के पूर्वप्रत्याशी शशि सिंह
एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रघुनाथनगर के ब्लॉक अध्यक्ष और सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता हजारों की संख्या में उपस्थित हुए।
न्यूज नेशन 81 टेलीविजन चैनल से संवाददाता- लालबाबु जायसवाल की रिपोर्ट
