लांजी, बालाघाट
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा गुमराह करके दीप ऑप्टिकल के संचालक रामटेकर एवं बावनकर डॉक्टर के द्वारा गुमराह करते हुए किरनापुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पीपल गांव के करीब 9 10 लोगों को गुमराह करते हुए आंख के निशुल्क इलाज के नाम पर आयुष्मान कार्ड से राशि का दुरुपयोग कर पिडितो से वसूला गया है आज तक मरीजों को किसी तरह से आराम नहीं मिला है जो स्वयं जांच का विषय है किंतु यहां पर झोलाछाप डॉक्टरों की मिली भगत होने के कारण राशि का बंदर बांट किया गया है इस संबंध में ग्राम पीपल गांव निवासी मानिक लाल अवसरे के द्वारा बताए गए की दीप ऑप्टिकल के संचालक रामटेके एवं झोलाछाप डॉक्टर बावनकर के द्वारा गांव में आकर गुमराह करते हुए निशुल्क जांच का प्रलोभन दिया गया किन्तु इनके द्वारा जबलपुर ले जाकर प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करवाया गया और आयुष्मान भारत कार्ड का दुरुपयोग कर समस्त मरीजों से फिंगरप्रिंट लेकर आयुष्मान कार्ड का दुरुपयोग करवाया गया है
