रोशनी आनंद वि. सिंह- पन्ना मप्र-
पवई- दक्षिण पन्ना वनमंडल अंतर्गत वनपरिक्षेत्र पवई की पड़रहा बीट में वनभूमि पर अतिक्रमण के प्रयास को वन विभाग की टीम ने समय रहते विफल कर दिया। विभाग की त्वरित कार्रवाई से लगभग 2 हेक्टेयर वनक्षेत्र को अतिक्रमण से बचाया गया।
जानकारी के अनुसार, रविवार को क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा वनभूमि पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा था। सूचना मिलते ही रेंज अधिकारी नितेश पटेल के निर्देशन में विभागीय अमला मौके पर पहुंचा और तत्काल कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को रोका। भविष्य में पुनः कब्जा न हो, इसके लिए स्थल पर अतिक्रमण रोधी खंती खुदाई गई। वनभूमि की पुनर्स्थापना के उद्देश्य से टीम ने क्षेत्र में बबूल के बीजों का छिड़काव भी किया, जिससे हरियाली बढ़ेगी और भूमि की उर्वरता पुनः प्राप्त होगी। यह पहल वन विभाग के संरक्षण एवं पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने के प्रयासों को और सुदृढ़ करेगी।
इस कार्रवाई में परिक्षेत्र सहायक भारती कुमार, वनरक्षक दयाराम वर्मा, सीमा साहू, सचेंद्र मोहन, महेंद्र पटेल एवं प्रकाश सिंह की सक्रिय भूमिका रही। वन विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे वनभूमि की सुरक्षा में सहयोग करें तथा किसी भी प्रकार के अतिक्रमण या अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें, ताकि प्राकृतिक संपदा और पर्यावरण दोनों की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।
