लोकेशन =लोकेशन जिला विदिशा मध्य प्रदेश
संवाददाता= महेंद्र रघुवंशी NN 81
समस्त ग्राम वासियों के लिए दशहरा एवं दीपावली के शुभ अवसर पर इनामी कूपन खोला गया जिसमें 27 अक्टूबर 2025 को इनाम घोषित किया गया जिम अलग-अलग जगह से ग्राहक आए और उन्होंने कूपन खोला गया जिसमें प्रथम इनाम फैज द्वितीय इनाम गोदरेज अलमारी तीसरा इनाम एलइडी टीवी छोटा इनाम सिलाई मशीन चौथा इनाम मिक्स ए आदि के प्रकार के इनाम रखे गए जिनके संख्या 55 में रखे गए थे दोनों के साथ जिम प्रथम में नाम श्री महेंद्र सिंह का खुल गया द्वितीय नाम प्रदीप अहिरवार सेऊ का खोला गया तीसरा इनाम संजीव रघुवंशी का खोला गया छोटा इनाम नरेश दुबे का खोला गया एवं अन्य के लोगों के नाम खुलेगा है और ग्राहक इस दुकान से खुश होकर लौटे उन्होंने पहली बार देखा कि किस दुकानदार से सामान लेकर और उनको साथ में इनाम भी दिया गया
