मध्यप्रदेश शिवपुरी से नितिन राजपूत
2 महीने पहले रेंजर को लिखित शिकायत मिली फिर डीएफओ शिवपुरी को लिखित शिकायत की ग्राम पंचायत की जनता ने फिर भी कारवाही नहीं की गई। जनता का सवाल आखिर किस की दम पर जंगल काटे गए कैसे फार्म बना दिए गए। आखिर ग्राउंड पर रहने वाले डिप्टी रेंजर ओर नाकेदार ने क्यों नहीं दी सूचना आला अधिकारियों को अगर सूचना दी थी तो कारवाही के निर्देश क्यों नहीं दिए गए।
अधिकारी आखिर क्यों कारवाही नहीं कर रहे क्या माफियाओं के तार किसी बड़ी हस्ती से जुड़े हुए है।
