Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

रायनार का कुमकागुंडा जलप्रपात सैलानियों को कर रहा आकर्षित - NN81



लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़ 

संवाददाता खुमेश यादव 


अबुझमाड़ की खूबसूरती नक्सलवाद के साये से निकलकर बिखेर रही अपनी चमक


नारायणपुर -नारायणपुर जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर  की दूरी पर स्थित यह जलप्रपात घने जंगलों और ऊंची पहाड़ियों की गोद में बसा है ,लगभग 60 से 70 फीट ऊंचाई से गिरने वाली इसकी जलधारा मन को मोह लेने वाली है जलप्रपात के धारों और फैली हरियाली और प्रकृति सुंदर पर्यटन को अपनी ओर खींच लेते हैं ,


जैसे-जैसे बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद का प्रभाव घट रहा है वैसे-वैसे अबूझमाड़ की असली खूबसूरती दुनिया के सामने उभर कर आ रही है वर्षों तक लाल आतंक के साए में छिपा रहा रायनार का कुमकागुंडा जलप्रपात अब सेनानियों के आकर्षण का केंद्र बन गया है यह जलप्रपात अबुझमाड़ की प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक बनता जा रहा है


 कभी नक्सली गतिविधियों के कारण वह क्षेत्र जल जीवन और सेनानियों दोनों के लिए बंद सा हो गया था लेकिन अब जब अबूझमाड़ में शांति और विकास की बंपर बढ़ रही है तो यहां के जंगल पहाड़ और नदियां  अपनी प्राकृतिक सुंदरता से लोगों का दिल जीत रहे हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes