लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता खुमेश यादव
अबुझमाड़ की खूबसूरती नक्सलवाद के साये से निकलकर बिखेर रही अपनी चमक
नारायणपुर -नारायणपुर जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह जलप्रपात घने जंगलों और ऊंची पहाड़ियों की गोद में बसा है ,लगभग 60 से 70 फीट ऊंचाई से गिरने वाली इसकी जलधारा मन को मोह लेने वाली है जलप्रपात के धारों और फैली हरियाली और प्रकृति सुंदर पर्यटन को अपनी ओर खींच लेते हैं ,
जैसे-जैसे बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद का प्रभाव घट रहा है वैसे-वैसे अबूझमाड़ की असली खूबसूरती दुनिया के सामने उभर कर आ रही है वर्षों तक लाल आतंक के साए में छिपा रहा रायनार का कुमकागुंडा जलप्रपात अब सेनानियों के आकर्षण का केंद्र बन गया है यह जलप्रपात अबुझमाड़ की प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक बनता जा रहा है
कभी नक्सली गतिविधियों के कारण वह क्षेत्र जल जीवन और सेनानियों दोनों के लिए बंद सा हो गया था लेकिन अब जब अबूझमाड़ में शांति और विकास की बंपर बढ़ रही है तो यहां के जंगल पहाड़ और नदियां अपनी प्राकृतिक सुंदरता से लोगों का दिल जीत रहे हैं
