जिला संवाददाता राघवेंद्र औदिच्य जिला विदिशा।
विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई। क्षेत्र के चाचा बाली गली गंज बासौदा में रविवार को रात्रि के समय करेंट प्रवाहित विद्युत पोल की चपेट में आने से एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई।स्थानीय नागरिकों ने बताया कि शाम के समय से ही उक्त विद्युत पोल में करेंट आ रहा था जिसकी चपेट में एक ओर मवेशी आ गया था लेकिन झटका लगते ही वह दूर जा गिरा। जिसकी शिकायत विद्युत विभाग में की गई थीं, लेकिन विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया। नागरिकों का कहना है कि “मेंटेनेंस” के नाम पर घंटों बिजली गुल रखने के बावजूद भी स्थिति जस की तस बनी है, जिससे यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ।
नगर में रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते कई जगह विद्युत पोलों और तारों में करेंट आने का खतरा बना हुआ है। इस घटना के बाद नागरिकों में भारी आक्रोश है और वे जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं
