हरदा जिले कि तहसील सिराली।
नगर भ्रमण पर पधारे पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल का फूटकर व्यापारी महासंघ तहसील सिराली द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।
इस अवसर पर महासंघ के पदाधिकारियों ने नगर परिषद क्षेत्र में हो रही अवैध वसूली, बाजार क्षेत्र की अव्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, सड़क सुधार एवं व्यापारिक सुविधाओं के विस्तार से जुड़ी समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
व्यापारी प्रतिनिधियों ने सभी मुद्दों को गंभीरता से रखते हुए उचित समाधान की मांग की।
कमल पटेल ने सभी विषयों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए आश्वासन दिया कि वे इन समस्याओं को शीघ्र संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर फूटकर व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष शेख़ असलम, शिवम् सोनी, शुभम् सोनी, विजय मौर्य, कन्हैयालाल मालवीय, अरुण, संतोष सहित अनेक व्यापारी गण उपस्थित रहे।
