Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

शिकायतों का अंबार लगने के बाद भी मेहरबान है जनपद पंचायत लांजी सीईओ मोहझरी सरपंच/सचिव पर - NN81


बालाघाट  खेमराज सिंह बनाफारे

बालाघाट जिले के जनपद पंचायत लांजी अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मोहझरी के सरपंच सचिव पर जनपद पंचायत लांजी के सीईओ  राम गोपाल यादव कुछ ज्यादा ही मेहरबान प्रतीत हो रहे हैं, विदित हो कि ग्राम पंचायत मोहझरी में ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा जनपद पंचायत लांजी एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी (राजस्व), लांजी एवं जिलाधिकारी , बालाघाट को अनेकों बार आवेदन प्रस्तुत कर बताया गया है कि सचिव सरपंच द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं में किस तरह से विभागीय अधिकारियों के साथ सांठ-गांठ कर शासन को लाखों रुपए का चुना लगा रहे हैं, आख़िरकार सवाल यह उठता है कि क्या जनपद एवं जिले की प्रशासन गहरी नींद में सो रहे हैं, या किसी राजनीतिक दबाव के चलते लांजी प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत मोहझरी की शिकायतों को जानबूझकर नज़रअंदाज़ किया जा रहा है क्या यहीं लोकतंत्र हैं सर्वविदित हो कि वर्तमान सीईओ  यादव जी के समक्ष सरपंच सचिव द्वारा संबल योजना, मनरेगा एवं नाली निर्माण कार्य में  बरती गई अनियमितता एवं लापरवाही प्रमाणित रूप से प्रस्तुत की जा चुकी है उसके बाद भी सरपंच सचिव पर अति मेहरबानी दिखाते हुए कहीं ना कहीं शासन को लाखों रुपए का चूना लगाने में जनपद पंचायत के प्रशासनिक अधिकारी भी उतने ही जिम्मेदार है जितने कि ग्राम पंचायत मोहझरी के सरपंच सचिव, ग्राम पंचायत मोहझरी इन दिनों चर्चा में है महिलाओं का शोषण, मनरेगा मजदूरों के भुगतान में भ्रष्टाचार प्रधानमंत्री आवास योजना में पंजीयन करने हेतु गरीब वर्गों से पैसों की उगाई करना उक्त पंचायत में यह कार्य धड़ल्ले से जारी है, किंतु आज दिनांक तक माननीय सीईओ  द्वारा आश्वासन के बावजूद कोई जांच कार्यवाही नहीं की गई है जिससे अनावेदकों का मनोबल चरम सीमा पर है अब शिकायतकर्ता के पास आमरण-अनशन जैसे आंदोलन करने के सिवाय कोई चारा नहीं है जिसके लिए प्रशासन द्वारा मजबूर किया जा रहा है उक्त विज्ञप्ति को जारी करते हुए ग्राम पंचायत मोहझरी की उपसरपंच  रीता रावते द्वारा बताया गया कि जनपद पंचायत लांजी के सीईओ के खिलाफ बहुत शीघ्र ही आमरण अनशन का निर्णय लिया जाकर प्रशासन को आवेदन प्रस्तुत किया जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes