Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

सेन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियाँ तेज मातृकुण्डिया में खिलाड़ियों को दिया 'मनुवार' पत्रिका का न्योता : NN81



भीलवाड़ा = मातृकुण्डिया आम मेवाड़ सेन समाज चारों चौखला के तत्वावधान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने पहुँचे *सेन समाज सामूहिक विवाह समिति के सदस्यों ने आगामी बसन्त पंचमी पर आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है इसी कड़ी में मंगलवार को सम्मेलन समिति के पदाधिकारियों ने मातृकुण्डिया पहुँचकर समाजजनों को मनुवार (निमंत्रण) पत्रिका भेंट की मातृकुण्डिया ग्राउंड में स्व. श्री भाया जी (आगरिया) की स्मृति में आयोजित प्रथम वॉलीबॉल एवं कबड्डी प्रतियोगिता (11-13 जनवरी 2026) के समापन अवसर पर समिति के सदस्यों ने शिरकत की यहाँ समाज के युवाओं और वरिष्ठों को संबोधित करते हुए आगामी 23 जनवरी 2026 (शुक्रवार, बसन्त पंचमी) को हरनी महादेव भीलवाड़ा में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होने का आह्वान किया गया जनसंपर्क के दौरान सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष दुर्गा शंकर सेन (मांडल), कोषाध्यक्ष गोपी लाल सेन (समेलिया), कार्यकारी अध्यक्ष रतन सेन (भादू), सचिव बाबू लाल सेन (चाखेड़), पूर्व अध्यक्ष बालू लाल सेन सहित मनोहर लाल सेन, कैलाश सेन और शांति लाल सेन जैसे वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे सम्मेलन समिति अध्यक्ष दुर्गा शंकर सेन ने बताया कि समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता गाँव-गाँव जाकर पीले चावल बाँट रहे हैं और समाज के लोगों को इस सामूहिक आयोजन से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं इस सम्मेलन का उद्देश्य फिजूलखर्ची को रोकना और समाज में आपसी समरसता को बढ़ावा देना है और कहा कि समाज के गौरव का प्रतीक बनेगा सेन समाज सामूहिक विवाह सम्मलेन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes