भीलवाड़ा = प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति तथा जवाहर फाउण्डेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के 47वें जन्मदिवस के अवसर पर जिला यूनेस्को एसोसिएशन सहित विभिन्न संस्थाओं द्वारा भीलवाड़ा के नगर निगम टाउन हॉल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि जिला यूनेस्को एसोसिएशन व जवाहर फाउंडेशन द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत किए जा रहे कार्य सराहनीय है। यूनेस्को की ओर से कलाकारों को मंच प्रदान करना बहुत ही प्रशसनीय कार्य है। इस मंच के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों के कलाकारो को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने की। वहीं विशिष्ट अथिति तौर पर स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली, जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा, पूर्व सभापति मधु जाजू सहित कई जनप्रतिनिधि मंच पर मौजूद थे।
कार्यक्रम संयोजक गोपाल लाल माली ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान करने से उनको आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। प्रतिभा व पानी अपना रास्ता स्वयं तय करती है।विशेष तौर पर ग्रामीण प्रतिभाओं के उत्थान व उन्नयन पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि सामाजिक कैनवास और राष्ट्रीय कैनवास पर सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में इन प्रतिभाओं को आगे लाना जरूरी है। मुझे खुशी है कि इस दिशा में यूनेस्को अपना किरदार सबसे आगे रहकर और महत्वपूर्ण तरीके से अदा कर रहा है।
जिला यूनेस्को एसोसिएशन की प्रवक्ता मधु लोढा ने बताया कि यूनेस्को के सहयोगी व प्रसिद्ध समाजसेवी रिझु झुनझुनवाला के 47वें जन्मदिवस पर इंटरनेशनल गजल सिंगर डॉ. दिपेश विश्नावत के द्वारा शाम-ए-गजल का आयोजन किया गया जिसमें गजल गायक ने एक से बढ़कर एक गजल पेश कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया वही रमा कत्थक संस्थान व ग्रीनवैली स्कूल तथा डॉल्फिंस के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया जिसमें राजस्थानी, घूमर, देश भक्ति, कथक व शास्त्रीय संगीत सहित एक से बढ़कर एक कई प्रस्तुतियां ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। समारोह में स्वरा जैन (स्केटिंग), दिव्यांशी बेनीवाल (कराटे व स्विंग में नेशनल चैंपियन) और विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं सहित मिसेज जया चौहान (फैशन आईकॉन) का भी विभिन्न संस्थाओं द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात् जिला यूनेस्को एसोसिएशन तथा विभिन्न संस्थाओं द्वारा पोष बड़ा महोत्सव भी वृहद्ध स्तर पर मनाया गया।
जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल, कारी कारी अध्यक्ष दिनेश जैन, सचिव जगदीश चंद्र मुंदडा सहित यूनेस्को के सदस्यों ने आगन्तुकों व अतिथियों का स्वागत सम्मान किया वही कार्यक्रम का संचालन मधु लौढा ने किया।
इस अवसर पर यूनेस्को के निर्वतन निवर्तमान अध्यक्ष चेतन मानसिंहका, कोषाध्यक्ष विशाल विजयवर्गीय, हरनारायण माली, जवाहर फाउंडेशन के वैभव जोशी, लोकेंद्र पण्डिया, रामचंद्र मुंडा कमलेश जाजू, शंकर गोयल, तोताराम माली, राजेश आचार्य, राजेश जीनगर सहित कई सैकड़ो लोग उपस्थित थे
