Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

चौधरी राम लाल भाटिया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ग्राम गढ़ी के सरकारी स्कूल के निर्धन बच्चों को गर्म जर्सी और जूतों का निःशुल्क वितरण।: NN81


रामगढ़ अलवर राजस्थान अमित भारद्वाज (अलवर)यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़ी के कक्षा एक से आठ के छात्र छात्राओं को चौधरी राम लाल भाटिया चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गर्म जर्सी और जूतों का विवरण किया गया। कार्यक्रम उप खंड अधिकारी श्री बाबू लाल जी के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती शिखा मेंहदीरत्ता और हमारे वरिष्ठ श्री राम भाटिया ने संयुक्त रूप से की। इस अवसर पर श्री बाबू लाल जी ने बच्चों से कहा कि वह अत्यधिक मोबाइल फोन के इस्तेमाल से दूरी बनाकर रखें और अधिक से अधिक अपनी पढ़ाई में ध्यान लगाएं। उन्होंने कहा कि मोबाइल की लत हमारे मासूम बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास पर दुष्प्रभाव डाल रहे हैं।

कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष अश्विनी भाटिया ने कहा कि उनका ट्रस्ट निर्धन और असहाय लोगों की सहायतार्थ पिछले लंबे समय से कार्य कर रहा है। उनकी प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों में जनहित के कार्य करने की रहती है। मानव को दूसरों के हित में यथासंभव अपने धन का उपयोग करना चाहिए, इससे बड़ा कोई दूसरा पुण्य कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि इस बार बच्चों के लिए जूते और गर्म जर्सी उपलब्ध करवाने में भाई पंकज लूथरा और दीपक कपूर का विशेष योगदान है। हमारा ट्रस्ट उनका आभारी रहेगा और भविष्य में भी उनसे सहयोग की कामना करेगा। ट्रस्ट के उपप्रधान रामन भाटिया के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ। कार्यक्रम में ट्रस्ट की ओर से पत्रकारों - श्री विपिन मेंहदीरत्ता और बलविंदर जी को भी सम्मानित किया गया।

प्रधानाचार्या ने इस कार्यक्रम के आयोजक ट्रस्ट के अध्यक्ष अश्विनी भाटिया एडवोकेट का स्वागत किया और निर्धन बच्चों को गर्म जर्सी और जूते उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में भाई सुखविंदर सिंह जी ने कहा कि जब भी विद्यायल में बच्चों के लिए कुछ भी आवश्यकता होगी,वह उसके लिए सदैव तत्पर रहेंगे। निकच ग्राम पंचायत के उप सरपंच डॉ हीरा लाल जी ने भी अपने संबोधन में ट्रस्ट के समाज के हित में किए गए कार्यों के लिए प्रशंसा की। इस आयोजन में स्थानीय पूर्व पंच पृथ्वी राज भाटिया, राकेश भाटिया, धर्मपाल भाटिया, विनय भाटिया,अंकुश भाटिया उर्फ भोलू पंच , विनोद भाटिया सहित कई गणमान्य नागरिकों का अभिनंदन किया गया।(वॉयस ऑफ भारत)



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes