दमोह से नरेन्द्र अरजरिया की रिपोर्ट..
लोकेशन शाइनिंग स्टार इंटरनेशनल स्कूल दमोह
दमोह शाइनिंग स्टार इंटरनेशनल स्कूल बालाकोट पंडित जवाहरलाल नेहरू जन्म दिवस उत्साह उमंग के साथ मनाया गया सभी छात्राओं में ढोल नगाड़ों पर थिरकते नजर आए
शिक्षक भी इसमें कहीं पीछे नहीं थे उन्हें भी जमकर नृत्य किया ओर व्यक्ति की और जमकर नृत्य किया छात्र-छात्राओं तबला वादन हरमोनियम वादन रंगोली मेहंदी वॉलीबॉल बैडमिंटन हॉर्स राइटिंग स्केटिंग का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया सभी शिक्षकों की सुंदर प्रस्तुति संस्था की प्राचार्य श्रीमती समीक्षा बजाज मेंकहा पंडित जवाहरलाल नेहरू भूतपूर्व प्रधानमंत्री के रूप में जाने जाते उन्होंने अपने कार्यकाल में शिक्षा विज्ञान को प्रोत्साहित किया आईआईटी संस्थाओं को उच्च ऊंचाइयों तक ले गए पंचवर्षीय योजनाओं का सृजन किया आज शिक्षा विज्ञान की जो तरक्की देख रहे हैं पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की देन है व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला लोकेंद्र जैन ने सभी शिक्षकों को आभार माना व्यक्ति।
