खबर छत्तीसगढ़ बलरामपुर से है
जहां कमलेश कुमार जायसवाल पिता श्री राजकुमार जायसवाल ग्राम - गिरवानी,पोस्ट - पंडरी,जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ का रहने वाला है।
जिनका दोनो किडनी खराब हो चुका है।
दोनो किडनी खराब हो जाने के कारण।
(किडनी ट्रांसप्लांट) हो रहा है।
जो की आज 18- 11- 2025 को
किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन (के.एम.सी एच.) हॉस्पिटल कोयंबटूर तमिलनाडु में हो रहा है।
जिसमें किडनी ट्रांसप्लांट होने में खर्च लगभग 20से 25लाख रुपए खर्च आ रहा है।
जीसके वजह से --आप सभी से कमलेश कुमार जायसवाल एवं कमलेश जायसवाल का पूरा परिवार निवेदन कर रहा है,की मेरे अच्छे स्वास्थ्य की कामना को लेकर किडनी ट्रांसप्लांट में जो खर्च लग रहा है,
आपसे जितना बन सके उतना ही आशीर्वाद रूप में सहयोग करने की कृपा करें।
न्यूज़ नेशन 81 टेलीविजन चैनल से संवाददाता - लालबाबु जायसवाल






