संवाददाता
प्रदीप बैरागी झारडा
जिला उज्जैन
संघ शताब्दी वर्ष पूरे मालवा प्रांत में खंड सह युवा संगम का आयोजन किया जा रहा है इसमें झारड़ा खंड युवा संगम श्री जूना खेड़ा हनुमान मंदिर में संपन्न हुआ युवा संगम में 15 से 30 वर्ष के सभी युवाओं ने भाग लिया युवा संगम में युवाओ ने खेल गतिविधियों का आनंद लिया संघ के खेल युवाओं में राष्ट्र के लिए कुछ कर दिखाने की प्रेरणा लाते हैं साथ ही स्वास्थ्य को भी मजबूत बनाते हैं युवा संगम में मुख्य अधिकारी उज्जैन ग्रामीण जिला सह कार्यवाह विक्रम सिंह जी आंजना एवं झारडा खंड कार्यवाह प्रकाश जी व्यास रहे विक्रम सिंह जी आंजना ने उद्बोधन में बताया की युवावस्था में इस राष्ट्र के लिए अपने कई महापूर्षो ने युद्ध लड़े एवं अपने प्राणों तक को न्योछावर कर दिया आज हमें इस राष्ट्र की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने की आवश्यकता नहीं है अपीतू समय देकर निस्वार्थ भाव से संघ कार्य एवं राष्ट्र कार्य करने की आवश्यकता है कार्यक्रम में मुख्य शिक्षक राहुल जी चौहान रहे एवं पवन पटेल रघुवीर सिंह सुदर्शन सोनी तूफान सिंह दिलीप शर्मा ध्रुव आंजना जय पटेल आदि उपस्थित रहे
