रानीपेट जिला
शोलिंजर के पास स्थित तलंगई गाँव में 50 से अधिक अरुणथथियार समुदाय से जुड़ी परिवार रह रहे हैं।
पिछले 50 वर्षों से यहां रह रहे इन लोगों के लिए अब तक न तो स्मशान जाने के लिए मार्ग मिला है और न ही कोई सार्वजनिक रास्ता। इस वजह से वे काफी परेशानियाँ झेल रहे हैं।
साथ ही, स्मशान मार्ग और सार्वजनिक मार्ग की व्यवस्था के लिए उन्होंने कई बार आवेदन दिए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है, ऐसा बताया जा रहा है।
इसी के मद्देनज़र आज जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जन शिकायत निवारण बैठक में इन लोगों ने स्मशान मार्ग और सार्वजनिक मार्ग की व्यवस्था कराने की मांग को लेकर एक अनुरोध पत्र सौंपा है।
Ranipet district reporter
R.Senthilkumar
tamilnadu
