Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

हंसल एकेडमी और लाइब्रेरी बनेगा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वरदान - NN81

 

धनेश्वर साहू

शक्ति जिले के जैजैपुर   में संचालित हंसल एकेडमी और लाइब्रेरी बनेगा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हब ,जहां पर बड़े-बड़े शहरों में आज आई. ई  एस ,आईपीएस तथा अनेक उच्च पदों के लिए शिक्षा लेने के लिए लोग दूर-दूर शहरों  में जाते हैं आज इसी की कारवा को लेते हुए जैजैपुर  के हंसल एकेडमी और लाइब्रेरी ने तक्षशिला एवं विक्रमशिला नाम के लाइब्रेरी प्रारंभ किया है जहां पर युवा वर्ग एवं युतियां अच्छे शिक्षा  के लिए जी तोड मेहनत करने में लगे हुए हैं ।ताकि वे अपने क्षेत्र के साथ अपने माता-पिता का भी नाम रोशन कर सके । इसी कारवां को लेकर हंसल एकेडमी पहले से ही युवाओं को स्कूल, कॉलेज एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी के लिए शिक्षा दे रही है । जहां पर इन संस्थाओं के द्वारा अनेक उच्च पदों में आज हमारे क्षेत्र के होनहार युवा एवं युतियां पदस्थ हो चुकी हैं।  आज यह शक्ति जिला का सबसे बड़ा केंपस नगर पंचायत जैजैपुर  में सुरेश साहू के द्वारा तैयारी कराया जा रहा है।  यह  हब जो छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान आने वाले समय में होगा । यहां पर छात्राएं अपने मंजिल पाने के लिए 100 पार्ट में प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी में लगे हुए हैं ,ताकि आने वाला समय में यहां से कलेक्टर, कमीशनर, न्यायधीश ,इंजीनियर, डॉक्टर ,लेफ्टिनेंट बिगेडियर जैसे पदों पर पदस्थ होंगे जैजैपुर  सभी कारवां में अग्रणी स्थान प्राप्त कर रहा है जहां पर शिक्षा के साथ सास्कृति एवं खेलकूद में भी अपना नाम रोशन करते हुए युवा वर्ग आ रहे हैं । हंसल लाइब्रेरी अभी शक्ति जिले का एक मात्र शिक्षा का कारवां का क्षेत्र स्थापित हो रहा है ।इस तरह से देखा जा रहा है कि हमेशा जय जयपुर का नाम हर कार्य क्षेत्र में अग्रणी स्थान हासिल कर रहा है अब यहां पर भी दूर-दूर से इस लाइब्रेरी कैंपस में छात्र एवं छात्रा प्रवेश लेंगे ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes