श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर केस के मुख्ययाचिका कर्ता दिनेश फलाहारी ने लिखा प्रधानमंत्री मोदी को पत्र
साध्वी रितंभरा दीदी के द्वारा धीरेन्द्र शास्त्री को भारत रत्न कहने पर ये मामला आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, आज वृंदावन में महामंडलेश्वर राधा नंद गिरी के आश्रम में श्री कृष्ण भूमि मंदिर केस के मुख्य याचिका कर्ता दिनेश फलाहारी महाराज ने प्रधानमंत्री मोदी जी को अपने खून से पत्र लिखकर नई मांग कर दी है ,उनका कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री ने संपूर्ण विश्व के सनातनियों को जाती पाती से ऊपर उठकर उनको एकत्रित करके, उनको जोड़ने काम किया है ,ऐसे हमारे हनुमान जी के परम भक्त और हनुमान जी के अवतार पूजनीय धीरेंद्र शास्त्री जी को भारत रत्न देने की मांग प्रधानमंत्री मोदी से कर दी है, उन्होंने बताया कि धीरेंद्र शास्त्री जी के लिए संपूर्ण विश्व के सनातनी चाहते हैं कि इनको भारत रत्न दिया जाए ,मैंने अपने हिंदुओं की मांग को प्रधानमंत्री के समक्ष रखा है, फलाहारी महाराज ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री जी द्वारा,कठिन यात्राओं के द्वारा हिंदुओं को जोड़ कर हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं। फलाहारी महाराज ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री जी को भारत रत्न देने पर संपूर्ण विश्व के सनातनी आपका यह एहसान जीवन भर नहीं भूलेंगे।आपको बता दे यह वही दिनेश फलाहारी महाराज है जिन्होंने तीन वर्ष संकल्प ले रखा है कि जब तक मथुरा मंदिर से मस्जिद नहीं हटेगी तब तक वह भोजन नहीं करेंगे और अपने पैरों में जूता चप्पल भी नहीं पहनेंगी।आज भी वह अपने संकल्प पर अडिग हैं।
