जिले में अपराध एवं अवैध गतिविधियों को खत्म करने हेतु मा. पुलिस अधीक्षक श्री. अर्चित चांडक द्वारा परिकल्पित चल रहे "ऑपरेशन प्रहार" अभियान को बड़ी सफलता मिल रही है। इसी अभियान के तहत माना पुलिस ने बापोरी गांव में अवैध देशी शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस को मिली गोपनीय जानकारी के अनुसार बापोरी गांव में अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री होने की जानकारी मिलने पर माना थाने के थानेदार गणेश नावकर के मार्गदर्शन में टीम ने कार्रवाई कर आरोपी शुभम संतोष इंगले (उम्र 29) से 25 सील बंद क्वार्टर और आरोपी रामधन जानराव इंगले (उम्र 45) से 22 सीलबंद क्वार्टर कुल 47 बोतल देशी शराब जब्त की. जब्त किए गए माल की कुल कीमत ₹4,230/- है और दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और उनके खिलाफ महाराष्ट्र शराब निषेध अधिनियम की धारा 65 (ई) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह कार्यवाही मा. पुलिस अधीक्षक श्री. अर्चित चांडक, मा. अपर पुलिस अधीक्षक श्री. चंद्रकांत रेड्डी, माननीय। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमती वैशाली मुळे के मार्गदर्शन में माना थाना के थानेदार गणेश नावकर, पो.एच.कॉम. प्रफुल्ल भड, पी.ओ.सी. आकाश काले, एम.पी.ओ.कॉम. विजया चोरपगार और एम. पी.ओ.सी. शीतल कावरे द्वारा किया गया।
इस कार्रवाई से इलाके में अवैध शराब बेचने वालों में डर का माहौल है और पुलिस ने कहा कि 'ऑपरेशन प्रहार' के तहत ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. संवाद दाता. धनराज सपकाळ. मुर्तीजापुर
