भीलवाड़ा न्यूज़ रिपोर्टर देवकरण माली
उदलियास | पक्षी ग्राम चावंडिया में हुए रविवार को CPL 3 के मुकाबले में पहला मुकाबला चारभुजा रॉयल्स व बालाजी सुपर किंग्स के बीच हुआ जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बालाजी सुपर किंग्स ने 10 और में 82 रन का टारगेट दिया लक्ष का पीछा करने उतरी चारभुजा रॉयल्स ने 9 ओवर में ही लक्ष हासिल कर लिया मैन ऑफ़ द मैच मनीष लुहार रहे
दूसरा मैच जगदंबा टाइटंस व श्याम सुपर हीरोस के बीच हुआ जिसमें श्याम सुपर हीरोज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 101 रन का टारगेट दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी जगदंबा टाइटंस 10 ओवर में 54 रन ही बना सकी
ईसी के साथ जगदंबा टाइटंस का जीत का रथ भी रुका व मैन ऑफ द मैच पप्पू जाट रहे
तीसरा मैच चारभुजा रॉयल्स व सगस स्ट्राइकर के बीच हुआ जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सगस स्ट्राइकर पांच ओवर में ही ऑल आउट हो गई 21 रन का लक्ष दिया लक्ष का पीछा करने उतरी चारभुजा रॉयल्स तीसरे ओवर में ही लक्ष हासिल कर लिया मैन ऑफ द मैच सांवर ओझा रहे
चौथा मैच बालाजी सुपर किंग्स व जगदंबा टाइटंस के बीच हुआ जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए जगदंबा टाइटंस ने 10 ओवर में 113 रन का लक्ष्य दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी बालाजी सुपर किंग्स 10 ओवर में 81 रन ही बना सकी मैन ऑफ़ द मैच महेश पुरोहित रहे
इसी हार के साथ बालाजी सुपर किंग्स ने cpl 3 टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं जीता
मैच में मुख्य अतिथि गो भक्त गोवर्धन शर्मा, रामप्रसाद ओझा, अमर सिंह सोलंकी थे।
