मध्य प्रदेश शिवपुरी
पुनीत शाक्य
शिवपुरी मध्य प्रदेश शिवपुरी में चल रही भागवत कथा के तीसरे दिन आज आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आदेश अनुसार पत्रकारों को उनकी आरती में उपस्थित होना था इस अवसर पर पत्रकारों को बुलाया गया और मंच के नीचे बड़े ही बड़े ढंग से उन्हें बहुत देर तक खड़ा रखा गया उनका एक निजी बाउंसर यादव बताया जाता है उसने पत्रकारों के साथ बदतमीजी से बात की और बड़ी बदतमीजी के साथ सभी पत्रकारों के साथ पेश आया।
जब पत्रकार मंच पर आरती करने लगे और उसके बाद धीरेंद्र शास्त्री आचार्य जी से मिलने के लिए एक क्रमबद्ध तरीके से
खड़े हो गए तब भी उसे बाउंसर ने महिला पत्रकारों से बदतमीजी की और बदतमीजी के साथ सभी पत्रकारों को अपमान करके मंच से नीचे भगा दिया।।
पत्रकारों में बहुत आक्रोश है सभी पत्रकार साथी कथा स्थल से निकलकर वेरीफाइड के बाहर खड़े हो गए पुलिस के हालात्कारियों के बुलाने के बाद भी वह बाउंसर नहीं आया उसके बाद कथा के आयोजन कपिल मोटर्स के मालिक कपिल भाई ने आकर पत्रकारों को समझने की कोशिश की पर मामला अभी भी उलझा हुआ है।।
