रिपोर्टर : ललन कुमार गुप्ता लोकेशन : जनपद पंचायत रामचंद्रपुर जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़
जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत नवाडीह में कोड़ाकू परिवार एवं अन्य समाज के लोगों सड़क के अभाव में बहुत ही परेशानियों का सामना करते थे,बरसात के दिनों में बस्ती से बाहर पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता था खेत के मेढ़ के सहारे किसी प्रकार बाहर आते थे, ग्राम वासियों ने बताया सरकार से बहुत बार अनुनय विनय किये लेकिन सड़क नहीं बन पाया, मोहल्ले वासियों ने जनजाति सुरक्षा मंच के संयोजक मेंहिलाल आयाम से चर्चा किए तब मेहीलाल आयम के द्वारा पहल कर भगवान बिरसा मुंडा के 150 वीं जयंती के उपलक्ष में सभी ग्रामीणों से परेवा महुआ से कोडाकू पारा देवार घर तक सड़क निर्माण हेतु श्रमदान का आवाहन किया गया और सभी ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क निर्माण करना प्रारंभ किए और सड़क चलने लायक बनाए यह सड़क बनने से देवार रामेश्वर पल्हे ने अपना खुशी व्यक्त किया तथा भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति के समक्ष पूजा पाठ कर सड़क की नींव रखी उपस्थित मेहीलाल आयम ने बताया की श्रमदान कर आम जनता के द्वारा सड़क बना दिया गया जो बहुत ही सराहनीय पहल है साथ में ललन पल पूर्व मंडल उपाध्यक्ष रामानुजगंज ग्राम के सरपंच पति जगसाय आयम जनपद सदस्य पति राकेश अगरिया रामकुमार यादव एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
अब देखना यह है की शासन प्रशासन की निगाह इस सड़क पर कब पड़ती है और इसे मुरमीकृत सड़क निर्माण कबतक कराया जाएगा ।
