सोनपुरा खिरकिया हरदा मध्य प्रदेश
राकेश कुमार विश्नोई
देवउठनी ग्यारस का पर्व मनाया
ग्राम सोनपुरा में बड़ी धूम धाम से लोगों ने जगत के पालन हार श्री हरि विष्णु को जगाया
पौराणिक कथा अनुसार आज के दिन भगवान विष्णु चातुर्मास की निंद्रा से जागकर जगत के मांगलिक कार्यों का निर्वाहन सुचारू रूप से करते हैं
आज से मांगलिक आयोजन जैसे शादी विवाह करते हैं
आज ही के दिन भगवान विष्णु ने शालिग्राम रूप धारण करके माता तुलसी से विवाह किया था लोगों में इनके विवाह का काफी उत्साह रहता है
ग्राम सोनपुरा में भी बच्चों में काफी उत्साह रहता है आज भगवान विष्णु को दाल बाटी चूरमे का भोग लगाते है और इस पर्व को धूम धाम से मनाया जाता हैं
जय हो मां तुलसी और शालिग्राम जी की
