संजू नामदेव हरदा। नगर की लिटिल लीडर्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे आज शाम को ट्रेन से पन्ना के लिए रवाना हुए बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए स्कूल ले संचालक प्राचार्य टीचर्स एवं क्लास के बच्चें उन्हें स्टेशन छोड़ने के लिए आए,लिटिल लीडर्स इंटरनेशन स्कूल ने एक बार फिर खेल प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया। खो खो प्रतियोगिता में अंडर 14 एज ग्रुप में शाला के 4 बच्चों का तथा शह और मात के खेल शतरंज प्रतियोगिता में 2 बच्चों का चयन राज्य स्तर पर हुआ। खो खो में बालिका वर्ग में कक्षा आठवी से धर्मिष्ठा मालाकार और रश्मि विश्नोई तथा बालक वर्ग में कक्षा सातवीं से दिव्यांश राजपूत और आदिश कनेरे तथा चेस प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं की छात्रा शुभि सोनी और आरुषी तोषनीवाल का चयन राज्य स्तर पर हुआ। खो खो प्रतियोगिता के लिए बालक-बालिकाएं ट्रेन से पन्ना के लिए रवाना हुए। शाला संचालक यशपाल कुशवाहा ने बच्चों को बधाई देते हुए बताया कि शाला बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदा तत्पर रहता है। बच्चों को खेल की बारीकियों के साथ खेल भावना का विस्तार करना हमारी प्राथमिकता रहती है। यह बच्चों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के सही मार्गदर्शन और पालकों के सहयोग का परिणाम ही है कि आज ये बच्चे अपना, स्कूल का, अभिभावकों और खिरकिया नगर का नाम रोशन कर रहे है। प्राचार्य एल.एन.राजपूत ने बच्चों अभिभावकों सहित खेल शिक्षक राहुल कैथवास को बधाई दी। और बच्चों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की।
राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता के लिए लिटिल लीडर्स स्कूल के बच्चें पन्ना के लिए रवाना - NN81
Tags
