Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले तथा अपराधियों, गैंगस्टरों और खनन माफियाओं का महिमामंडन करने वाले अबतक 117 गानों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से हटवाया गया| - NN81

 


न्यूज़ रिपोर्टर देवकरण माली 

भीलवाड़ा = पुलिस अधीक्षक, भीलवाड़ा के नेतृत्व में भीलवाडा पुलिस सोशल मीडिया सेल द्वारा  आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देना तथा युवाओं के सामने आपराधिक जीवनशैली को सकारात्मक और आकर्षक रूप में प्रस्तुत करने के  कारण अधिकतर युवा वर्ग इनका अनुसरण करते हुए  गलत दिशा में जाकर अपराध की ओर बढ़ रहे हैं, जो समाज के लिए चिंताजनक है इसी की रोकथाम हेतु सोशल मीडिया सेल द्वारा ऐसे गायकों/कलाकारों की पहचान कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई थी , जो अपने गीतों के माध्यम से अपराध, गैंग कल्चर और माफियाओं को ग्लोरिफाई कर समाज में युवाओं को गलत दिशा में आकर्षित कर रहे थे ।

इसी क्रम में भीलवाड़ा पुलिस सोशल मीडिया सेल द्वारा ऐसे गाने जो आपराधिक जीवनशैली को सकारात्मक और आकर्षक रूप में प्रस्तुत करते एवं अपराधियों, माफियाओ का महिमामंडन करते उन गानों में से अब तक कुल 117 गानों को विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से हटवाया गया एवं हटाना लगातार जारी है इसके अतिरिक्त अन्य चिन्हित कुल  06 गायक/कलाकार जो अपने गीत विडियो  के माध्यम से अपराध, गैंग कल्चर और माफियाओं को ग्लोरिफाई करते एवं अभद्र व अश्लील भाषा का उपयोग कर विडियो सामग्री ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपलोड करते उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए, अब तक कूल 13 गायक/कलाकारों पर कार्यवाही की गयी| भीलवाडा पुलिस सोशल मीडिया सेल द्वारा निरंतर निगरानी जारी है एवं आपराधिक महिमामंडन करने वाले गानों को चिन्हित कर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से हटवाने की कार्यवाही भी लगातार जारी है|

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित हो रहे अपराध और बदमाशी के महिमामंडन से जुड़े गानों जैसे “लेवल अपना बोदा नहीं.....”, “बदमाशी का सिक्का.....”, “सिस्टम सारा हिला राख्या....”, “यार थारो गैंगस्टर...”, “में बदमाशो का बादशाह....”, “नाकाबंदी..”, “पिस्तोल सो जिगरो....”, “बदमाशी जिंदाबाद....”, “यार तेरा बदमाशी का खलनायक है....”, “2 नंबर का धंधा फरारी काटू में....”, “दहशत में पुरो थानों...., ” तथा “छप जाली थारी खबरा....” इत्यादि प्रकार के  गानों को  भीलवाड़ा साइबर टीम द्वारा चिन्हित कर संबंधित . प्लेटफॉर्म्स से हटवाया गया है। इन गानों में आपराधिक छवि को गौरवशाली दर्शाने, हथियारों के प्रदर्शन तथा कानून-व्यवस्था के प्रति नकारात्मक मानसिकता फैलाने का प्रयास किया गया था। पुलिस द्वारा ऐसे सभी अकाउंट्स की निगरानी की जा रही है जो अपराधियों के महिमामंडन या गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाली सामग्री का प्रसार कर रहे हैं ।

उक्त कार्रवाई में जिला साइबर मॉनिटरिंग विंग के कानि. छोटू रेबारी (655) की विशेष भूमिका रही, जिन्होंने सोशल मीडिया पर  निरंतर निगरानी रखते हुए  मॉनिटरिंग कर ऐसे गानों की पहचान की और उन्हें हटवाने की प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की ।

भविष्य में किसी भी कलाकार द्वारा इस प्रकार के गीत गाने, प्रचारित करने या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित करने की स्थिति में उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

भीलवाड़ा पुलिस समाज में शांति, कानून-व्यवस्था और सकारात्मक वातावरण बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। आमजन से अपील है कि वे भी ऐसे गीतों और सामग्री का प्रचार-प्रसार न करें और समाज में गलत प्रवृत्तियों को रोकने में सहयोग करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes