Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

विशेष लोक अदालत में बिजली मामलों का होगा समाधान - NN81



साहिबगंज झारखण्ड जिला ब्यूरो आकाश कुमार भगत

झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देशानुसार तथा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहेबगंज श्री अखिल कुमार के मार्गदर्शन में  जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहेबगंज द्वारा बिजली मामलों के निपटारे हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन दिनांक 29 नवम्बर, 2025 किया जा रहा है।


इस संबंध में आज एक बैठक माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहेबगंज श्री अखिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम श्री शेखर कुमार, प्राधिकार के सचिव श्री विश्वनाथ भगत तथा झारखण्ड राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, साहेबगंज के अभियंता उपस्थित रहे।


यह विशेष लोक अदालत 29 नवम्बर, 2025 को मासिक लोक अदालत के साथ आयोजित की जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य बिजली से संबंधित विवादों का सौहार्दपूर्ण समाधान करना, उपभोक्ताओं और सेवा प्रदाताओं के बीच विश्वास एवं सद्भाव स्थापित करना तथा लंबित मुकदमों की संख्या को कम करना है।


झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) द्वारा इसके लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार की गई है। इस लोक अदालत में अधीक से अधीक  मामलों के निपटारे का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।


विशेष लोक अदालत के सफल संचालन हेतु 24 से 28 नवम्बर, 2025 तक पूर्व-लोक अदालत बैठकों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें संबंधित पक्षों के बीच आपसी सहमति से समाधान के प्रयास किए जाएंगे।


इसके अतिरिक्त, जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बिजली संबंधी मामलों की पहचान कर संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। पी.एल.वी. (पारा विधिक स्वयंसेवक) - न्याय मित्र बिजली उपभोक्ताओं को जागरूक करने और नोटिस वितरण के कार्य में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।


मामलों के प्रभावी समाधान हेतु कुशल मध्यस्थों की सेवाएं भी ली जाएंगी, ताकि दोनों पक्ष बिना लंबी कानूनी प्रक्रिया के एक वैध एवं संतोषजनक समझौते पर पहुँच सकें।


माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहेबगंज श्री अखिल कुमार ने आमजन से अनुरोध किया है कि वे अपने बिजली संबंधी प्री-लिटिगेशन और न्यायलय में लंबित मामलों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहेबगंज और  अनुमंडल विधिक सेवा समिति, राजमहल में कार्यालय अवधि के दौरान दाखिल करवा सकते हैं।


किसी भी प्रकार की सहायता के लिए प्राधिकार के मोबाइल नंबर 9471521725 या ईमेल dlsasahibganj@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।


उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएँ और अपने लंबित या प्री-लिटिगेशन बिजली मामलों का निस्तारण इस विशेष लोक अदालत के माध्यम से करवाएँ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes