संवाददाता प्रदीप शाक्य तहसील नईसराय जिला अशोकनगर म प्र
नईसराय खाटू श्याम भगवान का जन्मोत्सव मनाने वाले सोनू भार्गव ने गांव में लोगों के बीच प्रसाद के रूप में पिछले वर्ष 11किलो दूध की खीर बंटवाई गई , जिसके बाद पता नहीं क्या हुआ, इतना लगाव हो गया खाटूश्याम से कि हर महीने वहां जाने लगे. भार्गव का कहना है ,मन करता है सब काम धंधा छोड़कर इनके शरण में ही चले जाये. खाटूश्याम कलयुग में सबसे ज्यादा पूजे जाने वाले भगवान माने जाते हैं.
खाटूश्याम बाबा के भक्त सोनू भार्गव, पिंकू बैरागी, रघु भार्गव ने बताया कि आज दूसरी बार यहां खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है.आज 51लीटर दूध की खीर का प्रसाद बनवाया गया है कार्यक्रम के दौरान सोनू भार्गव ने बताया इनको हारे का सहारा कहा जाता है. इसीलिए बाबा का आशीर्वाद रहा, तो अगली बार इससे भी अच्छा जन्मदिन मनाएंगे और अभी गांव मे खाटूश्याम भगवान का एक मंदिर भी स्थापित करने पर भी विचार किया जायेगा. सब कुछ ठीक रहा और भगवान का आशीर्वाद रहा, तो जल्द ही यह कार्य भी पूरा हो जायेगा.
