अमित भारद्वाज रामगढ़ अलवर राजस्थान
खाटू श्याम के नाम से विख्यात रामगढ़ नगरी में एकादशी पर रामगढ़ कस्बे में धूमधाम से मनाया खाटू श्याम जन्मोत्सव. बाबा के दरबार में सैकड़ो रेलिया झंडी लेकर पहुंची सुबह से ही बाबा के दरबार में भक्तों की कतार लगना शुरू हो गई कस्बे में बाबा की रैली निकाली गई जो कस्बे के मुख्य बाजारों से होती हुई बाबा के दरबार पर पहुंची जिसमें बैंड बाजों घोड़े रथो में सजे हुए भगवान के सुंदर-सुंदर झांकियां भक्तों को आकर्षित कर रही थी महिलाएं बाबा श्याम भजनों पर नाचती हुई चल रही थी भक्तों के लिए जगह-जगह पानी की प्याऊ प्रसाद की व्यवस्था की गई हर किसी की जबान पर एक ही नारा था हारे का सहारा श्याम बाबा हमारा आसपास के क्षेत्र गोविंदगढ़ तिलवाड़ मुबारिकपुर. फिरोजपुर .सीकरी. गुड़गांव. अलवर . राजगढ़. नौगांवा.कई जगहों के भक्तगण बाबा के दरबार में पहुंचे कस्बे का पूरा माहौल भक्ति में हो गया. मंदिर के चारों तरफ खाने पीने की दुकान लगाई गई
इस अवसर पर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष जवाहर लाल तनेजा. संयोजक दिनेश शर्मा बंटी.श्याम कमेटी अध्यक्ष शंकर श्रीवास्तव. महेंद्र गोपालिया. कांग्रेस नेता जय राम मीणा. भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान सैनी. एडवोकेट अमित भारद्वाज. युवा नेता लाखन शर्मा. तुलसीराम सैनी. पंजाबी समाज अध्यक्ष सेठ रिंपी सतीजा. लकी कुकरेजा. सचिन मनचंदा. विजय शेखावत.गौरव सोनी. रवि सतीजा. शुभम अरोड़ा. रोशन सैनी. गजेंद्र शर्मा
रिंकू बाबा. काली सेन. संदीप सेन. अमित अग्रवाल. सत्यम गोयल. मनोज सोनी. बबली अग्रवाल. रवि कालड़ा. रामावतार शर्मा.आदि कांग्रेस नेता जयराम मीणा के नेतृत्व में श्याम बाबा का भव्य स्वागत तहसील मंच पर किया गया .कस्बे के आसपास के भक्तगण मौजूद रहे. इस अवसर पर पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग रहा
