प्रदीप बैरागी झारडा
जिला उज्जैन
झारड़ा। नगर में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान गंगा की शुरुआत हुई। कथा 22 नवंबर शनिवार 2025 से 28 नवंबर 2025, शुक्रवार तक जारी रहेगी । कथा का समय 11:30 से 3:00 बजे तक रहेगा।
कार्यक्रम की शुरुआत सोमेश्वर महादेव मंदिर झारडा से कलश यात्रा निकालने के साथ हुई विभिन्न मार्गों से होते हुए कलश यात्रा नया बस स्टैंड झारडा पहुंची महा आरती कर दीप कृष्ण गुरु झारडा द्वारा ज्ञान की गंगा उनकी अमृतवाणी से होगी। कथा स्थल न्यू बस स्टैंड झारड़ा
