रामगढ़ अलवर राजस्थान
रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम चिड़वाई में अवैध चल रहे शराब के ठेके के खिलाफ ग्रामीणों ने एकजुट होकर आबकारी विभाग व जिला प्रशासन से मांग कीहैकि गांव चिड़वाई के बस स्टैंड पर अवैध रूप से एक अंग्रेजी शराब का ठेका चल रहा है जिस पर दिन प्रतिदिन युवा व्यक्ति शराब की लत में लगे रहते हैं यह ठेका बिना लाइसेंस के चलाया जा रहा है इसके बारे में पूर्व में भी कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया है चार दिनों पहले चिडवाई गांव के विक्की नाम के 22 वर्षीय युवक की भी शराब की लत से मृत्यु हो गई जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने अवैध शराब के ठेके के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रशासन से उसे जल्द से जल्द हटाने की मांग की जिसको लेकर आबकारी विभाग के अधिकारी सतीश कुमार ने मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को जल्द से जल्द ठेका हटाने का आश्वासन भी दिया इस मौके परपूर्व पंचायत समिति सदस्य कुंवर मंगत सिंह ओड,सुरेश चंद वर्मा सरपंच चिड़वाई, बैसाखीराम, पूर्व सरपंच, गोपाल पूर्व सरपंच, प्रवीण पवार, गणेश वर्मा मालपुर, ठाकुरदास, हंसराज, सतपाल, हीरालाल, भीम सिंह, इंद्र लाल, पलटू राम, बेबोबाई, श्रीमती कमलेश मंगत सिंह, उमा,रेखा,आशा, वंती, शकुंतला,अनीता गांव चिड़वाई इत्यादि लोग मौजूद थे
