खिरकिया रेलवे स्टेशन के खंभा नंबर 637/38 के पास आज सुबह सनसनी फैल गई… जब एक युवक अचानक रेलवे ट्रैक पर जा पहुँचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक जीआरपी चौकी के पास से भागते हुए ट्रैक पर आया और सामने से आ रही लोहे से भरी मालगाड़ी के सामने कूद गया।
टक्कर इतनी तेज थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और शव को सुरक्षित स्थान पर रखवाया।
युवक के पास से मिला मोबाइल लगातार बज रहा था। पुलिस आरक्षक ने कॉल रिसीव किया तो पता चला कि कॉल युवक के भाई का था। जीआरपी ने उसे घटना की जानकारी दे दी है।
