• पुलिस ने अवैध हथियारों का परिवहन करते पंजाब के 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार
• आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने की 04 अवैध देशी पिस्टल कीमती लगभग 1,00,000/- रुपये व 04 अतिरिक्त मैगजीन कीमती लगभग 20,000/- रुपये की जप्त
• गिरफ्तारशुदा आरोपी पर पूर्व से पंजाब में दर्ज है अपहरण व आर्म्स एक्ट के प्रकरण
• कुल जप्तशुदा मशरुके की कीमत लगभग 1,20,000/- रुपये
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण, अवैध खरीदी-बिक्री एवं तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था ।
उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री रविन्द्र वर्मा के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) श्री बिट्टू सहगल व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन में जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध फायर आर्म्स पर पैनी निगाह रखने एवं अवैध फायर आर्म्स के नेटवर्क को चिन्हित कर उसे ध्वस्त कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम में थाना बलकवाडा की पुलिस टीम के द्वारा अवैध हथियार का परिवहन करते 02 आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 21.11.25 को थाना बलकवाडा पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, 02 व्यक्ति जो बाहर से आए हुए है जो एबी रोड किनारे औंरगपुरा फाटे पर कहीं बाहर जाने की फिराक में खड़े है और इनके पास अवैध हथियार हो सकते है ।
मुखबिर की सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई जिनके निर्देशन में थाना प्रभारी बलकवाड़ा निरीक्षक श्री रितेश यादव व चौकी प्रभारी खलटाका उनि अजय दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया एवं मुखबिर की सूचना से पुलिस टीम को अवगत करवाकर तत्काल मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया ।
पुलिस टीम के द्वारा एबी रोड किनारे औंरगपुरा फाटे पर मुखबिर के बताए अनुसार हुलिये के व्यक्ति की सर्चिंग के दौरान पुलिस टीम को 02 व्यक्ति दिखाई दिए जो पुलिस टीम को देख कर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे तत्काल पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा ।
पकड़ में आए दोनों व्यक्तियो से उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम अब्दुल निवासी पिंड अलिके थाना सदर जिला फिरोजपुर (पंजाब) व गौतम निवासी वलुर थाना सदर जिला फिरोजपुर (पंजाब) का होना बताया
पुलिस टीम के द्वारा पकड़े गए दोनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास 04 देशी पिस्टल व 04 अतिरिक्त मैगजीन मिली जिसे रखने के संबंध में लाइसेंस या दस्तावेज का पूछने पर कोई लाइसेंस या दस्तावेज नहीं होना बताया ।
पुलिस टीम के द्वारा आरोपी अब्दुल पिता बलदेवसिंग वाल्मिकी उम्र 24 साल निवासी पिंड अलिके थाना सदर जिला फिरोजपुर (पंजाब) एवं गौतम पिता देशराज वाल्मिकी उम्र 19 साल निवासी वलुर थाना सदर जिला फिरोजपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 04 अवैध देशी पिस्टल 1,00,000/- व 04 अतिरिक्त मैगजीन कीमती लगभग 20,000/- रुपये को नियमअनुसार विधिवत जप्त कर उसके विरुद्ध थाना बलकवाडा पर अपराध क्रमांक 385/25 धारा 25 (1) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । गिरफ़्तारशुदा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है जिसका पुलिस रिमान्ड प्राप्त कर अवैध पिस्टल की खरीद फरोख्त के संबंध में कड़ी दर कड़ी विस्तृत पूछताछ की जाएगी ।
गिरफ्तारशुदा आरोपी का आपराधिक रिकार्ड
अब्दुल पिता बलदेवसिंग वाल्मिकी निवासी पिंड अलिके थाना सदर जिला फिरोजपुर (पंजाब)
क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा
1 फिरोजपुर सदर पंजाब 73/22 25 आर्म्स एक्ट
2 फिरोजपुर सिटी पंजाब 65/21 363, 376, 366 ए भादवि
पुलिस टीम
उक्त की गई कार्यवाही में थाना प्रभारी बलकवाड़ा निरीक्षक श्री रितेश यादव व चौकी प्रभारी खलटाका उनि अजय दुबे के नेतृत्व में सउनि आशीष कुमार सोमवंशी, सउनि अशोक नैयार, आर. जीतेन्द्र बघेल, आर. महेंद्र ठाकुर, आर. सुमित भदौरिया, आर. धर्मेन्द्र सोलंकी, आर. पंकज शर्मा, आर. साहिल सेन का विशेष योगदान रहा ।
