बल्देवगढ़ शहजाद ऊल्ला वेग जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
बल्देवगढ़ अंतर्गतखरगापुर में जहां अभी तिवारी द्वारा बताया गया कि मां चंडिका भवानी गजानन माता मंदिर प्रांगण में सन 2012 से लगातार भव्य आयोजन नियमित रूप से होते आए हैं। अभी तक सैकड़ो कन्याओं के निशुल्क विवाह , एवं बड़े-बड़े शतचंडी यज्ञ हवन , शिवार्चन 18 पुराण, कई नगर कन्या भोज के विशेष भव्य आयोजन सालों साल से होते आए हैं। कमेटी द्वारा कोरोना जैसी महामारी में कौंनटलो गेहूं दाल चावल सब्जियां गरीबों को वितरित कर मदद की गई। तथा हर वर्ष सामाजिक आयोजन सुनिश्चित होते हैं बता दे कि दिनांक 22 नवंबर को रामदयाल खंगार मंदिर के पुजारी भगत जी के जन्मदिन पर निशुल्क कन्याओं के विवाह किये गये जिसमें अम्मू राजा गौर,संजय तिवारी,किशन लाल,गुमान माते, अखिलेश सक्सेना, अभी तिवारी, बृजेंद्र यादव ,अरविंद ,संदीप एवं समस्त कमेटी के विशेष सहयोग से कन्या को उपहार के तौर पर कूलर ,फ्रिज, गोदरेज, एलईडी, सोफा, वैड देकर कन्याओ को विदा किया।
