नौरोजाबाद//उमरिया
दरअसल उमरिया ज़िले के नौरोज़ाबाद थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ग्राम सिंघवाड़ा में नशे की लत ने एक और परिवार को तबाह कर दिया। आरोप है कि नशे में धुत रहने वाले पति से परेशान पत्नी और बेटी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।
घटना आज दोपहर की बताई जा रही है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय चिंतामणी कोल के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, घर में किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो देखते-देखते इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुँच गया। इसी बीच मां-बेटी ने मिलकर चिंतामणी पर डंडों से हमला कर दिया। वार इतना भीषण था कि चिंतामणी की मौके पर ही मौत हो गई।
112 में सूचना मिलते ही नौरोज़ाबाद पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों आरोपितों को हिरासत में ले कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है क्या यह सब अचानक हुए विवाद का नतीजा था या इसके पीछे कोई पुराना घरेलू तनाव?
