कौशाम्बी।
जनपद कौशाम्बी पुलिस ने रविवार को एक बार फिर ऐसा अनोखा दृश्य प्रस्तुत किया, जिसने पुलिस की संवेदनशील और सामाजिक जिम्मेदारी को नए आयाम दिए। आम दिनों में अपराधियों पर शिकंजा कसने वाली वर्दी आज हाथों में झाड़ू और सफाई उपकरण लेकर थानों को चमकाती नजर आई। यह प्रेरक परिवर्तन
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के कुशल निर्देशन और दूरदर्शी सोच का परिणाम है।
अभियान के तहत जनपद के सभी थानों, पुलिस चौकियों, कार्यालयों और आवासीय परिसरों में बड़े पैमाने पर सफाई कार्य किया गया। परिसर के मुख्य द्वार से लेकर सीढ़ियों तक, हवालात से शस्त्रागार तक, अभिलेख कक्ष से मालखाना तक हर हिस्से में पुलिसकर्मियों ने खुद श्रमदान कर स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।
एसपी राजेश कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि “स्वच्छता कोई एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारी कार्य संस्कृति का अनिवार्य हिस्सा है। स्वच्छ वातावरण बेहतर कार्यशैली और स्वच्छ सोच को जन्म देता है। पुलिस को हर मोर्चे पर समाज के लिए आदर्श बनना होगा।”
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि थाना परिसर सदैव स्वच्छ, व्यवस्थित और प्रेरणादायक होना चाहिए, ताकि जहां न्याय की शुरुआत होती है, वहीं अनुशासन और स्वच्छता की मिसाल भी कायम हो। पुलिसकर्मियों को यह संकल्प भी दिलाया गया कि वे प्रतिदिन स्वच्छता बनाए रखेंगे और आमजन को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
इस अभियान की खास बात यह है कि इसे साप्ताहिक परंपरा का रूप दिया गया है। अब हर रविवार पूरे जनपद में सफाई अभियान नियमानुसार जारी रहेगा।
आज का दिन यह साबित करा गया कि
कौशाम्बी पुलिस अपराधियों के खिलाफ कठोर
और स्वच्छता व जनसेवा के प्रति उतनी ही समर्पित है।
इस पहल ने पुलिस की छवि को सिर्फ कानून के रक्षक के रूप में नहीं बल्कि समाज के आदर्श मार्गदर्शक के रूप में मजबूती से स्थापित किया
