Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

चुराकर उत्तरप्रदेश ले जा रहे शिवपुरी के सोने को पुलिस ने पकड़ा, -NN81


चुराकर उत्तरप्रदेश ले जा रहे शिवपुरी के सोने को पुलिस ने पकड़ा, चोरनी गिरोह भी दबोचा
कथा से पहले ही कलश यात्रा में सूने कर दिए थे महिलाओं के गले, कोतवाली पुलिस ने उप्र का महिला गिरोह
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी शहर में बागेश्वर धाम।के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा की सूचना उत्तरप्रदेश की महिला चोर गिरोह को लग गई। बस फिर क्या था, इस गिरोह की महिलाओं ने कथा से पहले कलश यात्रा के दौरान ही महिलाओं के गले से सोने के आभूषण झपट लिए। कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ ने इस चैलेंज को गम्भीरता से लेते हुए 6 महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 लाख रुपए कीमत के जेवर बरामद कर लिए।
थाना कोतवाली में 24 नवंबर को फरियादिया नीलम पत्नि मनोज शर्मा  निवासी नवाब साहब रोड शिवपुरी एवं फरियादिया जानकी भार्गव पत्नि स्वं. डी.पी. भार्गव  नि. श्रीराम कालोनी ने रिपोर्ट किया कि वह बागेश्वर धाम की कलश यात्र में गईं थी जो राजेश्वरी मंदिर परिसर से अज्ञात महिलाओ ने एक सोने की चैन व एक सोने का मंगल सूत्र चोरी कर लिया दोनो फरियादियों की रिपोर्ट पर से कोतवाली में मामला दर्ज किया गया। टीआई कृपाल सिंह राठौड़ व्दारा अज्ञात आरोपीगण की पतारसी करने हेतु टीम बनाई गई जो टीम व्दारा शहर में लगे सीसीटीव्ही कैमरो को चैक कर गिरोह की 6 महिलाओं को दबोच लिया। 
यह पकड़ी गई कॉर्निया
 1. पूजा पत्नि जैकी कुमार (जाटव) उम्र 22 साल निवासी ग्राम अंधेही थाना जहानागंज जिला आजमगढ उ.प्र. 2. मुस्कान पत्नि अरूण कुमार (जाटव) उम्र 31 साल निवासी ग्राम अंधेही थाना जहानागंज जिला आजमगढ उ.प्र. हाल ग्राम इंदारा जिला मऊ उ.प्र. 3 आरती पत्नि आलोप कुमार उम्र 20 साल निवासी ग्राम जमीन बरामदपुर थाना मोहम्मदाबाद जिला मऊ उ.प्र.4. लक्ष्मी देवी पत्नि आकाश कुमार उम्र साल निवासी मऊ हार थाना कोपागंज जिला मऊ उ.प्र. मायका चंदेली बनारस उ.प्र., 5. माधुरी पत्नि सन्नी उर्फ जोगी कुमार उम्र 23 साल निवासी ग्राम निजामपुर थाना अहरोला जिला आजमगढ मायका जीयनपुर ग्राम गणेशी पट्टी 6. करीना पत्नि सचिन कुमार उम्र 19 साल निवासी ग्राम सुल्तानीपुर थाना चिरैयाकोट जिला मऊ उ.प्र. शामिल हैं। 
घेरकर करतीं थीं शिकार 
पुलिस पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि जिस महिला को वो अपना शिकार बनातीं थीं, उसे पहले घेर लेती थीं। फिर उसके साथ इतना धक्का मुक्की करतीं थीं कि वो महिला यह समझ ही नहीं पाती थी कि कब उसके गले से सोने का हार या मंगलसूत्र चोरी हो गया। पुलिस ने इन महिलाओं के कब्जे से सोने की 5 चेन, 2 मंगलसूत्र व एक पेडल जब्त किया है। जिसकी।कीमत 15 लाख रुपए।है। ऐसी ही महिला चोर गिरोह ने करेरा में भी कथा के दौरान लगभग 1 करोड़ का जेवर झपट लिया था। शिवपुरी में गिरोह ने कलश यात्रा में ही हाथ साफ कर दिया, और कोतवाली पुलिस ने उनसे एक कदम आगे बढ़कर अन्य वारदातों से पहले दबोच लिया। 
इनकी रही सराहनीय भूमिकाः- 
कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि सुमित शर्मा, उनि० पूजा घुरैया, उनि० रामेन्द्र चौहान थाना प्रभारी दिनारा, प्र.आर. संतोष बैस, प्र.आर. मनीष पचौरी, म0आर0 मोनिका सिंह, म0आर0 पूजा रावत, म0आर0 सीतू सिंह, आर0 अंकित शर्मा की विशेष भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes