राजगढ़
पवन अहिरवाल की रिपोर्ट।
हाल ही में दिनांक 28नवंबर 2025 को भोपाल में आयोजित मध्यप्रदेश अजाक्स के प्रांतीय अधिवेशन में नवनियुक्त प्रांताध्यक्ष श्री संतोष वर्मा (IAS), जो आदिवासी (अनुसूचित जनजाति) वर्ग से आते हैं, द्वारा सामाजिक समरसता, सद्भाव और जातिवाद उन्मूलन की दिशा में एक सकारात्मक, संवैधानिक एवं बाबा साहेब की विचारधारा पर आधारित 27 मिनट का उद्बोधन दिया गया था। उनका वक्तव्य रोटी-बेटी के संबंधों द्वारा समाजिक समरसता,एकता, हिंदू एकाकारता, तथा जाति-पांति से ऊपर उठकर मानवता एवं संविधान को सर्वोपरि मानने की प्रेरणा देता है
माननीय श्री संतोष वर्मा (IAS) द्वारा अपने उद्बोधन में आर्थिक आधार और सामाजिक आधार में अंतर बताया है कि आई.ए.एस. बनने के बावजूद आर्थिक संपन्नता तो आ जाती है लेकिन उसके बाद भी सामाजिक पिछडापन ओर भेदभाव दूर नही होता है
किन्तु अत्यंत खेद एवं चिंता का विषय है कि कुछ तथाकथित समाज विरोधी तत्व, दलित एवं आदिवासी विरोधी मानसिकता रखने वाले समूह, तथा निजी स्वार्थ से प्रेरित संगठन—संतोष वर्मा जी के उद्बोधन को जानबूझकर तोड़-मरोड़कर, 7 सेकंड की वीडियो क्लिप बनाकर,भ्रामक तरीके से सामाजिक वैमनस्य फैलाने हेतु प्रस्तुत कर रहे हैं। यह न केवल संविधान की मूल भावना Equality, Fraternity, Social Justice के विपरीत है, बल्कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के वरिष्ठ IAS अधिकारी की गरिमा एवं प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाने का भी दुःसाहस है
और भी गंभीर चिंता यह है कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा बिना उचित विचार-विमर्श, तथ्यों की निष्पक्ष जाँच एवं कानूनी प्रक्रिया अपनाए बिना श्री वर्मा (IAS) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जो प्रदेश में यह संदेश देता है कि सरकार आदिवासी एवं वंचित वर्गों के प्रति संवेदनशील न होकर केवल औपचारिकता निभा रही है
यह सीधे-सीधे संविधान के अनुच्छेद 14, 15(4), 16(4), 21, 38(2) एवं 46 की आत्मा के विपरीत है जो सामाजिक न्याय, समानता एवं संरक्षण की गारंटी देते हैं।
भ्रामक बयान फैलाने में शामिल व्यक्तियों पर कार्यवाही आवश्यक
यह भी आपके संज्ञान में लाना है कि श्री मुकेश मौर्य निजी कॉलेज MITS ग्वालियर में मशीन अटेंडेंस पद पर कार्यरत हैं) एवं श्री सुधीर नायक बल्लभ भवन भोपाल के साथ मिलकर अजाक्स संगठन की छवि धूमिल करने, समाज में जातीय तनाव फैलाने एवं निजी लाभ हेतु प्रदेश में जातीय उकसावे का माहौल तैयार कर रहे हैं। श्री मुकेश मौर्या के विरुद्ध अजाक्स द्वारा ₹17,95,000 के गबन का मामला दर्ज करने हेतु एसपी ग्वालियर,तथा पुलिस थाना टीटी नगर भोपाल में आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही प्रचलन में है। ऐसे में इन व्यक्तियों द्वारा अजाक्स के नाम का दुरुपयोग कर समाजिक वैमनस्य फैलाना गंभीर अपराध है
