Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

ओपरेशन मुस्कान के तहत बलकवाड़ा पुलिस ने किया 01 नाबालिग बालिका दस्तयाब - NN81


खरगोन 

संवाददाता अजीज सूफी

पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण)  अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन  सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा नाबालिग बालक व बालिकाओं को अधिक से अधिक दस्तायबी करने हेतु निर्देशित किया गया था । प्राप्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन  रविन्द्र वर्मा के निर्देशन  अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन में समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्रीमति स्वेता शुक्ला ने समस्त थाना प्रभारीयों को त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

इसी क्रम में दिनांक 27/10/25 को फरियादी निवासी ग्राम सुर्वा ने अपनी नाबालिग बालिका की गुम होने की सुचना थाना बलकवाडा पर दी थी, जिसपर से थाना बलकवाडा पर अपराध 364/25 क्रमांक  धारा 137(2) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । 

नाबालिग बालिका के गुम हो जाने के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक श्री रितेश यादव के नेतृत्व में थाना बलकवाडा से पुलिस टीम का गठन कर तत्काल अपह्ता की तलाश पतारसी व उसकी जानकारी एकत्रित करने के लिए लगाया गया । परिणामस्वरूप पुलिस टीम को नाबालिग बालिका के में होने की सूचना प्राप्त हुई,  नाबालिग बालिका को बलकवाड़ा थाना क्षेत्र से सकुशल दस्तयाब कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया है । 

उक्त की गई कार्यवाही में थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक  रितेश यादव ,  उनि पप्पू मौर्य, आर. महेंद्र ठाकुर,  महिला आर. संगीता,आर. तिलक खरते,सायबर सेल का विशेष योगदान रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes