शिवपुरी
नितिन राजपूत
पोहरी बिधानसभा क्षेत्र के भैंसरावन बिजली फीडर पर किसानों ने शनिवार को जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। किसानों ने लाइनमैन गजेन्द्र ओझा पर अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज, अवैध वसूली और मनमानी के गंभीर आरोप लगाए हैं। किसानों का कहना है कि पिछले दो वर्षों से उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है।
किसानों का आरोप—“लाइनमैन गजेन्द्र ओझा करता है अभद्रता और धमकियाँ”
किसानों ने बताया कि जब वे अपनी समस्याएँ लेकर लाइनमैन गजेन्द्र ओझा के पास गए तो उसने गाली-गलौज करते हुए उनसे अभद्र व्यवहार किया।
किसानों का कहना है कि—
अगर कोई किसान आवाज उठाता है तो उसका बिजली बिल जानबूझकर बढ़ा दिया जाता है।
10–12 एचपी मोटर चलाने वाले किसानों को 18–20 एचपी के हिसाब से बिल भेजे जा रहे हैं।
20–20 हजार तक के गलत बिल थमाकर दबाव बनाया जा रहा है।
थाना इंचार्ज भैंसरावन चौकी पर किसानों ने दिया आवेदन
गजेंद्र ओझा के खिलाफ लिखित शिकायत भैंसरावन पुलिस चौकी तथा छर्च थाना में दी गई है।
किसानों ने मांग की है कि—
24 घंटे में लाइनमैन के खिलाफ कार्रवाई हो
किसानों पर की जा रही प्रताड़ना को तत्काल रोका जाए
गलत एवं फर्जी बिलों की जांच की जाए
“अगर कार्रवाई नहीं हुई तो पोहरी, शिवपुरी और भोपाल तक करेंगे आंदोलन”
किसानों ने चेतावनी दी है कि—
अगर 24 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो वे पोहरी एवं शिवपुरी के विद्युत विभाग कार्यालयों में धरना देंगे।
इसके बाद भी न्याय न मिला तो किसान राजधानी भोपाल पहुँचकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को ज्ञापन सौंपेंगे।
किसानों ने कहा—“हम अब चुप नहीं बैठेंगे। दो साल से परेशान हो रहे हैं। हमें न्याय चाहिए।”
बिजली फीडर पर मनमानी, ड्यूटी से नदारद रहने के आरोप
किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि लाइनमैन गजेन्द्र ओझा—
ज्यादातर समय ड्यूटी पर उपस्थित नहीं रहता
फोन पर ही काम करवाता है
कम उम्र के लड़कों को बहला-फुसलाकर खंभों और ट्रांसफार्मरों पर चढ़ाकर जोखिम भरे काम करवाता है
बिजली सुधार के नाम पर पैसे वसूलता है
इन सभी बातों से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
फीडर पर बढ़ता जनाक्रोश – किसानों का कहना, “हिटरशाही बर्दाश्त नहीं”
धरना स्थल पर पहुंचे किसानों ने कहा कि लाइनमैन की दबंगई और हिटरशाही अब असहनीय हो गई है।
किसानों का कहना है—
“हमें सिर्फ सही बिल और समय पर बिजली मरम्मत चाहिए।”
“हमारी समस्या सुनने की बजाय हमें डरा-धमकाया जा रहा है।”
भैंसरावन फीडर पर लगातार बढ़ते विवाद के चलते माहौल तनावपूर्ण बना हुआ
