संवाददाता-विशाल सैनी मैनपुरी
▶️रोडवेज बस की टक्कर से पिता पुत्र घायल जिला अस्पताल रेफर
▶️बुधवार सुबह थाना क्षेत्र अंतर्गत छिबरामऊ डिपो की रोडवेज बस से हुआ भीषड़ सड़क हादसा ।
▶️हादसे में बाइक सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल रेफर।
▶️मामले के अनुसार महमूदिया के निवासी हैं पिता पुत्र
▶️सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है वहीं पिता पुत्र को सीएचसी बेवर भेजा जहां से स्थिति गंभीर होने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
