बबीना नगर में रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा से मनाई गई।
नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा ने पूरे क्षेत्र को भक्ति, सद्भाव और उत्सव के रंगों से सराबोर कर दिया।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
वहीं विशिष्ट अतिथियों में पूर्व सांसद एवं आईसीए चेयरमैन डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा
छावनी परिषद बबीना के अधिशासी अधिकारी अभिषेक बिंद,
पूर्व विधायक कृष्णपाल सिंह राजपूत,
सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र तिवारी,
मनीष दीक्षित (झांसी),
कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष देशराज
पूर्व ब्लॉक प्रमुख तेज सिंह जूदेव (घिसौली)
तथा समाजवादी पार्टी के युवा नेता राहुल यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
शोभायात्रा स्टेशन रोड, मेन चौराहा, इमलीपुरा, राय मुहल्ला और मातनपुरा से होती हुई बाल्मीकि मंदिर तक पहुँची।
सजी हुई बग्गियों पर महर्षि वाल्मीकि, राम-सीता, लव-कुश, शंकर-पार्वती, राधा-कृष्ण, गणेश जी, विष्णु-लक्ष्मी, सरस्वती देवी और हनुमान जी की झांकियाँ आकर्षण का केंद्र रहीं।
पूरे मार्ग में श्रद्धालु “जय श्रीराम” और “जय महर्षि वाल्मीकि” के जयघोष करते नज़र आएं।
बालिकाएँ कलश लेकर यात्रा के आगे चल रही थीं, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
बाल्मीकि मंदिर पहुँचने पर अतिथियों ने महर्षि वाल्मीकि जी की आरती उतारी और दीप प्रज्ज्वलन किया।
इस अवसर पर डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा —
“महर्षि वाल्मीकि के विचार आज भी समाज को नई दिशा देते हैं; हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है।”
आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रदीप बाल्मीकि,
पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद अनिल पहलवान,
पूर्व उपाध्यक्ष रवि भारती एवं समिति सदस्यों द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया।
सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पाण्डेय पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे।
कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद यादव (खैलार),
पूर्व ब्लॉक प्रमुख कैलाश यादव (बड़ागांव),
मंडल अध्यक्ष भाजपा डॉ. शिखा साहू,
उमेश यादव (तिलैथा),
सुखवीर सिंह यादव (टपरियन),
अनिल रिछारिया (झांसी),
प्रमोद यादव, गजराज यादव, रॉकी महाराज, प्रतिपाल सिंह, लाली माते, चंद्रप्रकाश राय सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
नगरवासियों ने इस जयंती के अवसर पर महर्षि वाल्मीकि जी के आदर्शों को आत्मसात करने और समाज में एकता व सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया
बबीना NN 81 आरिफ मंसूरी
