लोकेशन पीलीभीत
संवाददाता मुनीश कुमार
आज दिनांक 08.10. 2025 को पूर्वाहन मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत एक दिन का जिलाधिकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अंगूरी देवी सरस्वती बालिका इंटर कालेज पीलीभीत की 15 बालिकाओं को मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) बनाया गया। मुख्य विकास अधिकारी आर०के० श्रीवास द्वारा बालिकाओं का स्वागत, बुके देकर किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बालिकाओं को अपने कार्यों के संबंध में विस्तार से बताया गया तथा उपस्थित फरियादियों के प्रार्थना पत्रों को एक दिन की मुख्य विकास अधिकारी के समझ प्रस्तुत किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी बालिकाओं को जलपान, मिठाई व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के स्कूल बैग वितरित किए गए। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी ऋतु पुनिया द्वारा बुके देकर बालिकाओं का स्वागत किया गया तथा अपर जिलाधिकारी के कार्यों के संबंध में विस्तार से समझाया गया। बारी-बारी से सभी बालिकाओं को अपर जिलाधिकारी बनाया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी बालिकाओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। आज के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं तृषा सहगल, अवनी मौर्या, अनुष्का सिंह, अर्पिता मिश्रा, श्रृति राज, आराध्या सिंह, शिवे, खुशी, प्रियांशी, रागिनी वर्मा व आकृति शुक्ला तथा जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी युगल किशोर, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी, प्रधानाचार्य उपासना शर्मा व महिला कल्याण विभाग की टीम उपस्थित रही।
