Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

नया रायपुर में जेबीसी से फूल बरसाकर गुरु खुशवन्त साहेब का भव्य स्वागत - NN81



आरंग...............

केबिनेट मंत्री बनने के बाद प्रथम बार सेक्टर 27 मिनी मार्केट बालक दास चौक (नया रायपुर)आगमन पर गुरु खुशवन्त साहेब का नया रायपुर सरपंच संघ  अटलनगर भाजपा मंडल व किसान संघ प्रमुखों के सयुक्त नेतृत्व में गाजे बाजे व आतिशबाजी के साथ जेबीसी के माध्यम से फूल बरसाकर जोरदार स्वागत किया गया वही मैमोंटू व गजमाला भेंट कर अभिनन्दन भी किया गया। स्वागत कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।इस अवसर पर मंत्री गुरु खुशवन्त साहेब ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश की जनता ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, उसे मैं जीवनभर निभाने का प्रयास करूंगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विज़न और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को समृद्ध और विकसित राज्य बनाने की दिशा में मैं पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा। नवा रायपुर क्षेत्र मेरा कर्मभूमि रहा है, यहाँ के विकास कार्यों को गति देना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। जनता और कार्यकर्ताओं का यह स्नेह मेरे लिए ऊर्जा का काम करेगा।नवा रायपुर सरपंच संघ के अध्यक्ष हेमकुमार मारकंडे ने भी इस अवसर पर कहा कि गुरु खुशवन्त साहेब का यह पहला नया रायपुर आगमन हमारे लिए गौरव की बात है। एक सामान्य कार्यकर्ता से लेकर कैबिनेट मंत्री तक का उनका सफर हम सबके लिए प्रेरणादायी है। गांव और किसानों की समस्याओं को नजदीक से समझने वाले हमारे नेता अब प्रदेश स्तर पर जनहित के फैसले लेंगे, यह हमारे लिए गर्व की बात है। नया रायपुर क्षेत्र के सरपंच संघ को उनसे हमेशा मार्गदर्शन और सहयोग मिलता रहेगा। हमें विश्वास है कि मंत्री बनने के बाद भी वे क्षेत्र की जनता के बीच रहकर विकास की गति को और तेज करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes